Join Our WhatsApp Group 👉 Join Now
Join Our Telegram Channel 👉 Join Now

Pm Mudra loan Yojana : सरकार सभी को दे रही है 20 लाख रुपए तक का लोन, कैसे ले सकते हैं डबल लोन

Avatar photo

By Mohit Sihag

Updated on:

Follow Us
m Mudra loan Yojana

Pm Mudra Loan Yojana : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत तत्कालीन नरेंद्र मोदी सरकार ने 8 अप्रैल 2015 को की थी। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण कालिक बजट में इसकी लिमिट दोगुनी कर दी गई है।पहले इस योजना के तहत₹10 लाख दिए जाते थेलेकिन अब इसकी लिमिट बढ़कर 22 लख रुपए कर दी गई है।

योजना का लाभ उठाकर कोई भी व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू कर सकता हैं। पीएम मुद्रा लोन योजना के जरिए50हजार रुपए से लेकर20 लख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।जरूरतमंद लोगकुछ आसान शर्तोंके साथ लोन ले सकते हैं।2015 में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्यछोटे करो परियों को बिना किसी गारंटी के लोन देना हैताकि वे आत्मनिर्भर हो सके।

ब्याज दर

मुद्रा लोन में कोई ब्याज दर नहीं देनी है।अलग-अलग बैंक लोन पर अलग-अलग दर से ब्याज ले सकते हैं।इंटरेस्ट रेट बिजनेस के नेचर और उससे जोखिम के आधार पर तय किया जाता है।आमतौर पर 10 से12% सालाना ब्याज दर बैंक लेता है।

पीएम मुद्र लोन योजना के तहत अपना बिजनेस के लिए भी लोन ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आप कृषि से संबंधित बिजनेस के लिए भी लोन ले सकते हैं।आपएग्री एग्री क्लीनिक और एग्री बिजनेस सेंटर, फूड एंड यूनियन के लिए लोन ले सकते हैं। अगर आपको मुर्गा पालन,मछली पालन,मधुमक्खी पालन तथा पशुपालन करना है।तो आप पीएम मुद्र लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं।

पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन के लिए लोन

कृषि संबंधी छंटाई,कृषि उद्योगों,डेरीजैसे पालन के लिए आप लोन ले सकते हैं।योजना के अनुसार वहां मशीनरी और उपकरणों के लिए मुद्रा फाइनेंस का इस्तेमाल ट्रैक्टर,टैक्सी,ट्रॉली,माल परिवहन वाहनखरीदने के लिएकिया जा सकता है।

इन बिजनेस के लिए भी ले सकते हैं लोन

आप अचार, पापड़ बिस्कुट,जाम,जेलीऔर मिठाई बनाने से संबंधित बिजनेस शुरू करने के लिए पीएम मुद्रा लोन ले सकते हैं।दुकानों और सर्विस एंटरप्राइज स्थापित करना,व्यापारिक और व्यावसायिक गतिविधियां और नॉन फार्म गतिविधियां जिससे इनकम होती हो। इसके लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ले सकते हैं।माइक्रो यूनिट्स के लिए इक्विपमेंट फाइनेंस स्कीम के तहत आपको अधिकतम 20 लख रुपए तक का लोन मिल सकता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट और एजेंसी लोन स्कीम भारत सरकार की एक पहल है। 

मुद्रा लोन के लाभ

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के कई फायदे हैं।सबसे बड़ी बात यह है कि इस योजना के तहतफ्री लोन मिलता है।यानी बैंकों को कोई कॉलेज या सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं है। यह टर्म लोन वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

योजना का लाभ लेने के लिए पड़ेगी इन दस्तावेजों की जरूरत

  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक और सा आवेदकों के केवाईसी दस्तावेज।इनमें पासपोर्ट,वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड,पानी और बिजलीकि बिल।
  • आवेदन के SC/ST/OBC/ स्पेशल कैटिगरी से संबंधित होने पर इससे जुड़े प्रमाण पत्र।
  • जिस जगह पर बिजनेस है उसकाएड्रेस प्रूफ
  • बिजनेस कितने साल से चल रहा है उसकी डिटेल
  • शिशु, तरुण और किशोर लोन योजना के मामले में सिर्फ शिशु लोन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म अलग है। 

Leave a Comment