Vivo V50 Pro 5G:- क्या आप भी एक नया 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे की कम बजट में कौनसा 5G फोन सबसे बेस्ट है तो आपकी ये चिंता हम आज दूर कर देंगे। Vivo कंपनी हमेशा से ही अपने शानदार फोन्स के कारण लोगों का ध्यान अपनी और खींचती है। अब एक बार फिर से वीवो कंपनी बहुत ही जल्द एक शानदार smatphone लॉन्च करने जा रही है। ये फोन कम बजट में धांसू Features के साथ लॉन्च होगा। इस फोन का Battery Backup, Camera Quality, Processor सब कुछ इसके रेट के हिसाब से काफी अच्छा है। आइये जानते हैं इस शानदार फोन के फीचर्स और इसके रेट के बारे में।
ये भी देखें :- Samsung A74 5G: दमदार बैटरी और 108 MP कैमरा वाला सस्ता फोन
Vivo V50 Pro 5G Display
सबसे पहले हम इस फोन के display की बात करेंगे। इस फोन में आपको 6.8 इंच की amoled screen देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में आपको 1260×2800 पिक्सल्स का resolution भी देखने को मिलेगा। Brightness की बात करें तो इसमें आपको 6000 nits की ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा 144Hz की Refresh Rate भी इसमें दी गई है।
Vivo V50 Pro Camera
अब बात करते हैं इस फोन की Camera quality की। ये फोन आपको 50MP Quad Rear Camera के साथ देखने को मिलेगा। इस फोन में आप 4k Video recording बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। Front Camera की बात करें तो इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
Battery
बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5700mAh की लम्बी बैटरी देखने को मिलेगी। इसके अलावा आपके फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए इसके साथ 100 Watt का Fast Charger भी देखने को मिलेगा।
Vivo V50 Pro Processor
इस फोन के processor की बात करें तो इसमें Mediatek Dimensity 9300 प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो आपको एक शानदार gaming experience देगा।
Vivo V50 Pro Price In India
रेट की बात करें तो इसका रेट अभी तक फिक्स नहीं है। लेकिन अनुमान है कि ये फोन आपको ₹34,999 से लेकर ₹39,999 के बीच में देखने को मिल सकता है। वहीं कुछ discount के साथ ये फोन आपको और भी सस्ता पड़ेगा।
ये भी देखें :- सैमसंग का 300MP कैमरा साथ 7000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता फ़ोन
Vivo V50 Pro Launch Date In India
Vivo कंपनी के द्वारा अभी तक ऑफीशियली इस फोन की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फोन आपको अक्टूबर 2024 या नवंबर 2024 के लास्ट में देखने को मिल सकता है।