Virat Kohli
ने 27000 इंटरनेशनल रन पूरे कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में विराट ने हासिल की यह उपलब्धि।
सचिन तेंदुलकर ने ये कारनामा 623 पारियों में किया था
लेकिन
Virat Kohli
ने सिर्फ 594 पारियों में 27000 रन बना डाले।
27000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले अन्य खिलाड़ी - कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग है।
माइकल वॉन ने भारतीय बल्लेबाजों की तेज गति से बल्लेबाजी की तुलना इंग्लैंड के "बाज़बॉल" से की।
भारत अगली सीरीज में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट खेलेगा