Rohan Jaitley: जय शाह के बाद रोहन जेटली बन सकते हैं BCCI के नए चेयरमैन 

जय शाह अगले ICC चेयरमैन पद के लिए enrollment जमा कर सकते हैं।

शाह को 16 में से 15 आईसीसी बोर्ड सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।

इससे Jay Shah का चुनाव लगभग सुनिश्चित माना जा रहा है।

दैनिक भास्कर के अनुसार, Rohan Jaitley के नाम पर सहमति बनी है।

रोहन जेटली, दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष हैं।

Rohan Jaitley अरुण जेटली जी के पुत्र हैं 

BCCI के अन्य वरिष्ठ अधिकारी अपने पदों पर बने रहेंगे।

ICC चेयरमैन पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है।

जय शाह बन सकते हैं सबसे कम उम्र के ICC चेयरमैन।