Powerlifting Paralympics
में गुओ लिंगलिंग ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीता गोल्ड
चीन की गुओ लिंगलिंग ने महिलाओं की 45 किग्रा इवेंट में नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता।
लिंगलिंग ने पेरिस के पोर्ट दे ला चापेल एरीना में शानदार प्रदर्शन किया
लिंगलिंग ने पहले ही प्रयास में 113 KG उठाकर नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया।
उन्होंने 122 KG और फिर 123 KG उठाकर 2 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड तोडा
ज़ो न्यूसन ने 109 KG उठाकर सिल्वर मेडल जीता।
तुर्की की नाज़मिये मूरतली ने अपना पहला 45 KG में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
अब महिलाओं के 50 और 55 किग्रा इवेंट और पुरुषों के 59 और 65 किग्रा इवेंट होंगे।