Pakistan vs Bangladesh: दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुला, रावलपिंडी में नहीं हो सका खेल

रात भर हुई भारी बारिश से खेल की शुरुआत में हुई देरी।

बारिश के बाद अंपायरों ने की पिच की जाँच, लेकिन हालात नहीं हुए बेहतर।

 बादलों ने फिर बरसाकर खेल को पूरी तरह रद्द करने पर मजबूर कर दिया।

First Session के बाद मैच को officially रद्द कर दिया गया 

पहले टेस्ट के दौरान भी बारिश आयी थी लेकिन वो खेला गया था 

बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर पाकिस्तान को चौंकाया।

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मुश्किल समय, बांग्लादेश से मिली चुनौती।