सलमान खान की पसली की चोट के बावजूद Sajid Nadiawala की फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग जारी
सिकंदर' की शूटिंग के दौरान लगी पसली में चोट, लेकिन सलमान ने शूटिंग नहीं रोकी।
धारावी और माटुंगा के रियलिस्टिक सेट पर खर्च हुए 15 करोड़ रुपये।
मुंबई शेड्यूल के बाद, 'सिकंदर' की शूटिंग भारत के एक महल में होगी।
नवंबर में शुरू होगा तीसरा शेड्यूल, महल की तलाश जारी।
सलमान ने शूटिंग के बीच मुंबई में एक इवेंट में लिया हिस्सा।
जल्लवा' गाने पर सलमान ने दिखाए अपने शानदार डांस मूव्स।
सिकंदर' एक्शन से भरपूर फिल्म, 2025 की ईद पर होगी रिलीज।