Rashmi Saluja Religare Enterprises की चेयरपर्सन, की पुनर्नियुक्ति को केयर हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरधारकों की मंजूरी
रश्मि सलूजा की निदेशक पद पर पुनर्नियुक्ति पांच साल की अवधि के लिए होती है
उनकी इस अवधि को शेयरधारकों की मंजूरी की आवश्यकता होती है
बर्मन परिवार ने रश्मि सलूजा को केयर हेल्थ इंश्योरेंस के निदेशक मंडल से हटाने की मांग की थी।
केयर हेल्थ इंश्योरेंस को कानूनी सलाह मिली कि सलूजा को हटाने का कोई ठोस कारण नहीं है।
रिलिगेयर इंटरप्राइजेज, जो केयर हेल्थ में 64% हिस्सेदारी रखता है
रिलिगेयर इंटरप्राइजेज ने सलूजा की पुनर्नियुक्ति का समर्थन किया।
बर्मन परिवार और रिलिगेयर इंटरप्राइजेज के बोर्ड के बीच कंपनी के नियंत्रण को लेकर विवाद चल रहा है।