Ola Roadster:- अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक बाइक ( Ola Electric Bike) लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए है। ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से पहली ओला इलेक्ट्रिक बाइक (Ola Electric Bike) का इंतजार अब खत्म हो चुका है 15 अगस्त 2024 को ओला कंपनी ने अपने आयोजित किए गए इवेंट में अपनी Ola Roadster सीरीज के तहत तीन इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है।
खास बात यह है की लॉन्च की गई है बाइक आम आदमी के बजट में ही लॉन्च की गई है। ओला इलेक्ट्रिक की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster की शुरुआती कीमत ₹74999 रखी गई है। आईए जानते हैं इस बाइक में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे और इसकी बैटरी परफॉर्मेंस कैसी है।
Ola Roadster के 3 वैरिएंट्स
ओला कंपनी ने अपनी रोडस्टर सीरीज में तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं जिसमे Roadster, Roadster X और Roadster Pro वेरिएंट है। इन तीनों वेरिएंट्स में बैटरी के अलग-अलग विकल्प मौजूद है।
Roadster X
ओला रोडस्टर X को फ्रेंडली और एंट्री लेवल सेगमेंट इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसमें आपको तीन बैटरी विकल्प मिलते हैं। इन तीन बैटरी विकल्पों मे 2.5 किलो वाट 3.5 किलो वाट और 4.5 किलो वाट वेरिएंट है। उसके अलावा इसकी कीमत ₹74999 (2.5 किलोवाट के लिए) ₹84,999 (3.5 किलो वाट के लिए) और ₹99,999 (4.5 किलो वाट के लिए) रखी गई है। ओला के द्वारा करवाए गए इवेंट में यह बताया गया कि यह मात्र 2.8 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
Roadster
रोडस्टर को मिड सेगमेंट दिया गया है इसमें भी आपको बैटरी के तीन विकल्प मिलते हैं। इसमें 3.5 किलो वाट, 4.25 किलो वाट और 6 किलोवाट है। इस वेरिएंट की रेंज 248 किलोमीटर होने वाली है। अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो 3.5 किलो वाट के लिए ₹1,04,999 और 4.5 किलो वाट के दिए ₹1,19,9999 और 6 किलो वाट के लिए ₹1,39,9999 इसकी कीमत रखी गई है।
Roadster Pro
रोडस्टर प्रो हाई परफार्मेंस वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है। इसमें बैटरी के दो धमाकेदार फीचर्स देखने को मिलते हैं जो है 8 किलोवाट और 16 किलोवाट। फुल चार्ज में इसकी रेंज 579 किलोमीटर होने वाली है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 53 किलो वाट की पावर और 105 न्यूटन मी का पैदा करने में सक्षम है। बाइक की टॉप स्पीड 194 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है और यह बाइक 1.2 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। अगर हम इस बाइक की प्राइस की बात करें 8 किलोवाट के लिए 1,99,999 और 16 किलोवाट के लिए 2,49,999 इसकी कीमत रखी गई है।
ओला बाइक्स के फीचर्स
ओला इलेक्ट्रिक बाइक ( Ola Electric Bike) में भर भर के फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स में है और एलइडी लैंप, एलइडी डीआरएल, यूएसडी फॉर्क्स, 2 चैनल स्विचएब्ल एबीएस, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, एमरजैंसी एसओएस, कॉर्निंग एबीएस, स्पीड लिमिट अलर्ट, कोलेजन अलर्ट, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, अर्बन रेन और ऑफ रोड मोड, राइडिंग के लिए रेस, सीबीएसई, स्पोर्ट्स नॉर्मल, ओला मैप टर्न में टर्न नेविगेशन, इको रीडिंग मोड्स, अपडेट डिजिटल की लॉक इन सब फीचर्स को इस बाइक में शामिल किया गया है।