Join Our WhatsApp Group 👉 Join Now
Join Our Telegram Channel 👉 Join Now

SSC CGL 2024 Exam Date : एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा की तारीखों की घोषणा, जानें क्या है सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

Avatar photo

By Rohit Sihag

Published on:

Follow Us
SSC CGL 2024 Exam Date

SSC CGL 2024 Exam Date :- आज हम आपको एसएससी सीजीएल टियर 1 के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी देंगे. जिससे आप अपने एग्जाम्स की तैयारी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. SSC CGL टियर 1 परीक्षा 2024 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है.

SSC CGL 2024 Exam Date

एसएससी सीजीएल की परीक्षाएं 9 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं और इन परीक्षाओं का आयोजन 26 सितम्बर तक करवाया जाएगा. तो आईए अब जानते हैं की SSC CGL टियर 1 परीक्षा का 2024 का सिलेबस क्या है.

यह भी पढ़ें :- 12वीं पास जेबीटी पद के लिए 1456 वैकेंसी निकली, नोटिफिकेशन हुआ जारी, देखिए पूरी जानकारी

SSC CGL Tier 1 Syllabus 2024

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा 8 अगस्त 2024 को सीजीएल की तारीखों की घोषणा की गई थी. एसएससी सीजीएल परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक करवाई जाएगी. अब आपके पास अपने एग्जाम की तैयारी के लिए मुश्किल से एक महीने का समय बचा है. इस स्थिति में अगर आप कंफ्यूज है की आपको कौन से टॉपिक पर पढ़ना चाहिए और कौन से पर नहीं तो हम आपको एसएससी सीजीएल परीक्षा के महत्वपूर्ण टॉपिक की जानकारी देंगे और साथ ही उनके एग्जाम पैटर्न के बारे में भी जानकारी देंगे जिसे पढ़कर आप अपने एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते हैं.

एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम पैटर्न

देखिए एसएससी सीजीएल की परीक्षा को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से करवाया जाएगा. इसमें कैंडीडेट्स से 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर कैंडिडेट को दो अंक दिए जायेंगे. परीक्षा पूर्ण करने के लिए कैंडिडेट को 1 घंटे का समय दिया जाएगा SSC CGL टियर 1 के एग्जाम पेपर को चार भागों में बांटा गया है:-

  • सामान्य ज्ञान ( General Knowledge )
  • रिजनिंग ( Reasoning )
  • मैथ्स ( Maths )
  • इंग्लिश ( English )

SSC CGL GK 2024 :- एग्जाम में General Knowledge में इतिहास, भूगोल अर्थशास्त्र, संस्कृति, करंट अफेयर्स, साइंटिफिक रिसर्च, राजनीति, जनरल पॉलिसी और इंटरनेशनल मुद्दों के प्रश्न पूछे जाते हैं तो इन्हें आप जरूर पढ़ लें. 

SSC CGL English Syllabus :- अंग्रेजी सिलेबस में स्पोर्टिंग एरर, सिनोनिम्स, फिल इन द ब्लैंक्स, सेंटेंस कंपलीशन, रीडिंग कंप्रीहेंशन, करेक्ट स्पेलिंग, सेंटेंस इंप्रूवमेंट, एंटोनीम्स इंडियन एंड फ्रेसिस, स्पेलिंग टेस्ट, वन वर्ड सब्सीट्यूशन और डायरेक्ट इनडायरेक्ट स्पीच इन सदस्यों में परसों पूछे जाते हैं तो परीक्षा से पहले आप इनकी तैयारी जरूर करें.

SSC CGL Maths Syllabus 2024 :- आप मैथ सब्जेक्ट की तैयारी जरूर करें. मैथ्स में अनुपात, त्रिकोणमिति, अंक गणित, नंबर सीरीज, भिन्न और दशमलव समय और दूरी वर्गमूल कार्य समय, बिजनेस, ऊंचाई और दूरी, क्षेत्रमिति, लाभ और हानि, डिस्काउंट, ब्याज, औसत, त्रिभुज डिग्री और रेडियन माप, अलजेब्रा, पूर्ण कोण, मानक पहचान, आवर्ती बहुवचन, बार रेट, और पाई चार्ट यह प्रश्न पूछे जाते हैं परीक्षा से पहले आप उनकी तैयारी अच्छे से कर ले.


SSC CGL Reasoning :- परीक्षा के लिए रीजन के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक है – अंतरिक्ष दृश्य, समानताएं और अंतर, समस्या समाधान, दृश्य समृद्धि, स्थानिक अभीविन्यास, भेदभाव, अवलोकन, गणितीय तर्क और अलंकारिक वर्गीकरण, संबंधों की अवधारणाएं, गैर मौखिक श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, सिलॉजिस्टिक तरक, वक्तव्य का निष्कर्ष, चित्रात्मक सदृश्य, शब्दार्थ वर्गीकरण, आकृति वर्गीकरण, प्रतीकात्मक संख्या सादृश्य, प्रतीकात्मक संख्या वर्गीकरण, शब्दार्थ श्रृंखला, संख्या श्रृंखला, चित्र श्रृंखला, समस्या समाधान, शब्द निर्माण, कोडिंग और डिकोडिंग इन सब की तैयारी परीक्षा से पहले अवश्य कर लें.

Avatar photo

Rohit Sihag

रोहित सिहाग, Speech News के लेखक और संचालक हैं। वह कृषि समाचार, किसान, खेती-बाड़ी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी को सरल भाषा में पेश करते हैं। रोहित का उद्देश्य है कि हर किसान और युवा तक सही और सटीक जानकारी पहुंच सकें।

Leave a Comment